उत्तर प्रदेश के रुरुगंज (औरैया)। पेट्रोल पंप पर डीजल के पैसे दिए बगैर भागे सिरफिरे ट्रैक्टर चालक ने तीन थानों की पुलिस को घंटों छकाया। चालक को पकड़ने में जुटी पुलिस कई बार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बची। बाद में ग्रामीणों ने पथराव कर आरोपी को पकड़ लिया। चालक के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कुदरकोट थाना क्षेत्र के वैवाहा-चैपला मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर ट्रैक्टर चालक एक हजार रुपये का डीजल डलवाने पहुंचा। चालक पैसे दिए बगैर ही मौके से भागने लगा। जिस पर पंप कर्मचारियों ने उसका पीछा किया। पकड़ने में नाकामयाब होने पर पंप मालिक प्रदीप यादव ने घटना की जानकारी कुदरकोट पुलिस को दी। हरकत में आई पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक बैरिकेडिंग तोड़कर निकल गया। पुलिस ने सड़क पर डंपर लगाकर रास्ता बंद कर दिया मगर चालक फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते में उतारकर बिधूना की ओर भाग निकला। सूचना पर बिधूना पुलिस ने मुख्य चौराहे पर पहले से ही दो गाड़ियां तैनात कर दी। ट्रैक्टर की तेज रफ्तार के आगे पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। रास्ते पर बेतरतीब ढंग से ट्रैक्टर दौड़ते देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चालक यहां से ऐरवाकटरा की ओर भाग निकला। ऐरवाकटरा पुलिस ने कुदरकोट चौराहे पर सड़क को बंद कर दिया। जिस पर चालक इमलियापुर की ओर भाग निकला। इस बीच पुलिस के वाहन आरोपी का पीछा करते रहे। कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक ने ट्रैक्टर मोड़ कर पुलिस की ओर दौड़ा दिया। जिससे पुलिस कर्मियों की भी हालत खराब हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने चालक पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें उसका सिर फट गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चालक के जेब में मिली डायरी से जानकारी आरोपी के परिजनों को दी। इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र खदूली निवासी संतसिंह ने बताया कि उसका बेटा शीलू यादव मानसिक तौर पर बीमार है। वह बुधवार घर के पास खड़ा ट्रैक्टर लेकर भाग निकला था। थानाध्यक्ष मूलेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी चालक के परिजनों से मानसिक तौर पर बीमार होने से प्रपत्र व इलाज कराने की फाइल मंगवाई गई है। यदि आरोपी मानसिक बीमार नहीं निकला तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे