बिहूनी गांव में हमीरपुर मार्ग जाम कर दिया। पथराव कर बस के शीशे तोड़ दिए। सीओ पीके सिंह ने ग्रामीणों को समझाया।सीएचसी पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की मां ममता, भाई नीलेश व बहन माही का रो- रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की मां ममता, भाई नीलेश व बहन माही का रो- रोकर बुरा हाल रहा। शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं। राजेश सिंह ने कहा सड़क पर डीजे बज रहा था। बच्चा अचानक सड़क पर पहुंच गया। इससे हादसा हुआ। पुलिस ने बस सहित चालक व परिचालक को हिरासत में लिया है।बिहूनी गांव निवासी मुन्ना ने बताया बुधवार को छोटे भाई पवन कुमार की बरात बंडवा गांव जानी थी। दोपहर तीन बजे सभी लोग बरात की तैयारी में लगे थे। उनका मकान हमीरपुर मार्ग पर है। मुस्करा की ओर से आ रही हमीरपुर डिपो की बस ने सड़क किनारे खेल रहे पुत्र नरेंद्र कुमार (5) को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में राठ सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।