उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सरकारी योजनाओ के तहत लाभार्थियों को चेक व् सर्टिफिकेट बाटे गए बुधवार को यहां सरकारी योजनाओं में 78 पात्रों को चेक व प्रमाण पत्र बांटे गए। साथ ही 21 बेटियों का जन्मोत्सव भी मना। इसके अलावा गर्भवतियों की गोद भराई की। बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। औरैया। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर ककोर स्थित तिरंगा मैदान में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन निगमों के सभापति, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने किया। उन्होंने सरकारी विभागों के स्टॉल भी देखे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं में 78 पात्रों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने भी अपने विचार रखे। उधर, 21 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। गर्भवतियों की गोद भराई कर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
कार्यक्रम में योजनाओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक पार्टियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड -19 के तहत बेटियों को लैपटॉप वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बेटियों को प्रमाण पत्र, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को आयुष्मान कार्ड बांटे।सभापति सलिल विश्नोई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दिव्यांगजन महिलाओं को ट्राई साइकिल भी वितरित की। कार्यक्रम में विश्नोई ने व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, एनआरएलएम के अंतर्गत समूह की महिलाओं को डेमो चेक, अटल आवासीय विद्यालय योजना के बेटियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सरकारी योजनाओ का लाभ लाभार्थियों को योगी सरकार मुहैया करा रही है