उत्तर प्रदेश के औरैया दिबियापुर। बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है। थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि दो दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों व लाइनमैनों के साथ मारपीट हुई थी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गांव औतों निवासी नगीना, गब्बी, संजू उर्फ संजय, अमित सिंह शामिल हैं। चारों आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू ने बताया कि दिबियापुर में नहर पटरी निवासी संतोष का परिवार के सदस्य के साथ मारपीट के मामले में शांतिभंग में चालान किया गया है।