उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे में गुरुवार रात एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से कुछ लोगों ने फायरिंग कर महिला की चेन लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट की धारा में तीन नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हैदरपुर अजीतमल निवासी रितुराज दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को मां सुषमा व परिवार के लोगों के साथ मुरादगंज स्थिति एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी में गया था। आरोप है कि वहां पर गांव के आलोक, आशुतोष, राजवर्धन बेवजह गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। बचाने दौड़ी मां के साथ मारपीट की। इसी बीच हमलावरों ने पिस्टल से फायर कर दी। फायर होते देख उसकी भाभी बचाने दौड़ी तो उनसे भी मारपीट की और गले में पड़ी चैन छीन ली। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे