उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। कस्बे के बेला रोड स्थित बहरे वाली पुलिया के पास परचून की दुकान में चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर 25 हजार रुपये व 20 हजार की कीमत का सामान ले गए।औरैया रोड स्थित सेहुद बंबे के पास रहने वाले कुलभूषण पोरवाल बेला रोड पर बहरे वाली पुलिया के पास परचून की दुकान किए हैं। सोमवार शाम वह दुकान बंद कर घर चला गए थे। मंगलवार की सुबह पांच बजे दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले। अंदर सामान बिखरा मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि दुकान में रखी गोलक से 25 हजार रुपये व करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है।
आसपास के व्यापारियों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस की पिकेट लगती थी। जो काफी समय से नहीं लग रही है। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी में रात ढ़ाई बजे पुलिस गश्त करते हुए दिखाई दे रही है। वारदात संदिग्ध प्रतीत हो रही है।सुबह दुकानदार को ताला टूटा मिला। पुलिस ने जांच के बाद दुकानदार से पूछताछ की। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































