उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक कार को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार लोग दुर्घटना ग्रस्त हो गये बताया जा रहा है कि औरैया। सदर कोतवाली इलाके में बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। फरिहा गांव निवासी करण सिंह अपने नाती दीपू सिंह एवं हर्षित के साथ बुधवार को औरैया आ रहे थे।
रास्ते में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यमुना नदी के पुल पर उनकी कार अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपू सिंह एवं हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने घायल दीपू एवं हर्षित को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। करण सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इलाज कराने जा रहे लोग रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए पुलिस मामले की जाँच कर रही है