उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली युवक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया नहीं बता सकते क्योकि युवक के फंदा लगाने की वजह ही नहीं जान पाए बताया जा रहा है कि मामला वसई गांव का है। गांव निवासी गुलाब चंद्र ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र रामलखन सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गया था।
कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। सुबह बेटे का कमरा नहीं खुला तो आवाज दी। कोई आहट न होने पर खिड़की से देखा तो रामलखन का शव पंखा से रस्सी के सहारे लटकता दिखा।
परिजनों की चीख पुकार मची तो मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली से एसएसआई शंभूनाथ व बदनपुर चौकी पुलिस गांव पहुंची। कमरे के दरवाजा को किसी तरह खोला गया। युवक की जेब से मोबाइल मिला। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि फंदा लगाने की वजह परिजन स्पष्ट नहीं कर सके हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है