औरैया ज़िले के ककोर क्षेत्र मे दो बाइक आपस मे टकरा गयी क्षेत्र के गांव शहबदिया में मोड़ के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को 100 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया। बाइक सवार राजा ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह निवासी सौंधेमऊ शहबदिया से बाइक से औरैया आ रहा था। वहीं, लोहियापुर निवासी सर्वेश सिंह उर्फ कल्लू सेंगर (32) पुत्र अंगद सेंगर बाइक से अपने घर लोहियापुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइकें शहबदिया बंबा पर पहुंची तभी आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए। अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे गंभीर घायल राजा को सैफई रेफर कर दिया। वहीं ,युवक की मौत की सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के एक छोटा पुत्र है। मृतक इटावा में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे दुर्घटनाए रुकने का नाम ही नहीं ले रही हे