उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के कानपुर-इटावा लेन पर गढ़िया ओवरब्रिज के पास शुक्रवार सुबह बाइक से जा रहे चाचा भतीजे को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों को नाजुक हालत में पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भतीजे को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया।इटावा जनपद के बकेवर थाना अंतर्गत बहेड़ा अड्डा गांव निवासी राजेश दोहरे (52) पुत्र सकटूलाल अपने भतीजे दीपेंद्र पुत्र रामलखन के साथ किसी काम के सिलसिले में अजीतमल कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर आए थे। बाइक से दोनों शुक्रवार सुबह घर लौट रहे थे। गढ़िया ओवरब्रिज के पास बाइक में पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जब तक राहगीरों की नजर पड़ती, तब तक वाहन तेजी से निकल गया। किसी तरह लोगों ने दोनों को उठाते हुए सड़क से किनारे किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां राजेश दोहरे को चिकित्सक ने मृत बता दिया। हादसे की जानकारी पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक का उपचार चल रहा है। राहगीरों की निशानदेही पर वाहन को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे