उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डीएम की रुचि शहर समेत जिले के विकास में अहम रूप से दिखाई दे रही है। शहर के दिबियापुर रोड पर स्थित इकलौते पार्क के रूप में शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण कराए जाने की तैयारी शुरू की गई है। बंधन योजना के तहत चिह्नित शहीद पार्क के लिए शासन को एक करोड़ 98 लाख 56 हजार रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। इस बजट से पार्क में होने वाले जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।औरैया। नगर पालिका परिषद की ओर से शहर में दिबियापुर रोड पर स्थित शहीद पार्क का कायाकल्प होगा। पार्क का सौंदर्यीकरण तो होगा ही बिजली की रोशनी से जगमगाएगा। पार्क में बच्चों के लिए मनोरंजन के संसाधन भी सुलभ होंगे। इस पर करीब दो करोड़ का बजट खर्च होगा। नगर पालिका परिषद ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।इससे कस्बे की सुंदरता में चार चाँद लगेंगे और बच्चो के खेलने व्यवस्था हो जाएगी