उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर में एक प्रधानाध्यापक को चोरो ने निशाना बना लिया पूर्व प्रधानाचार्य के अनुसार बैंक के बाहर उनका रुपयों से भरा बैग पार कर दिया गया। सेंट्रल बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। कैमरा न होना बैंक की लापरवाही है। दिबियापुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे एवं पूर्व प्रधानाचार्य की बाइक से 50 हजार की नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। उन्होंने सेंट्रल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे। मोहल्ला दीनदयाल उपाध्याय निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गुरु नारायण त्रिपाठी के पुत्र अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य हैं।
मंगलवार दोपहर घर के खर्चे के लिए वह पैसा निकालने के लिए थाने के पास सेंट्रल बैंक गए थे वहां पर बाहर बाइक खड़ी कर बैंक के अंदर चले गए। बैंक में खाते से उन्होंने 50 हजार रुपये निकाले और रुपये बैग में रख लिए। बाहर आकर उन्होंने बैग बाइक पर टांग दिया। इसके बाद बैंक के पास जमीन पर पड़े शराबी को देखने के लिए घूमे तभी कोई बैग लेकर भाग निकला। मगर उन्हें इसकी भनक नहीं लगी। इसी बीच अरुण फफूंद चौराहा पर आ गए। बैग न देखकर वह वापस बैंक पहुंचे। बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं था। उन्होंने बैंक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया तो उसमें पूरी वारदात कैद नजर आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है