औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों का बाजार सज गया है। लोग ऊनी और गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। सुबह और शाम ठंड अधिक होने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कपड़ा बाजार में उछाल देखने को मिल रही है। नए डिजाइन में आए कपड़े ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।शहर के लेडीज मार्केट, सराफा बाजार से लेकर सड़क किनारे रेहड़ी व स्टॉल लगाकर जमकर कपड़ों की बिक्री चल रही है। इनमें स्वेटर, मोजे, ऊनी टोपी, दास्ताने, शाल से लेकर मफलर व जैकटों को खासा पंसद किया जा रहा है।
वहीं दुकानदारों की मानें तो ऊन खरीदकर स्वेटर बुनने के बजाय ग्राहक रेडीमेड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि शौकिया लोग पाउंड मोहेर सिल्क ऊन की खरीदारी भी कर रहे हैं। टोपी व मफलर अलग-अलग डिजाइनों के काफी पसंद किए जा रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ इन्हें खरीदने के लिए उमड़ रही है। लेदर जैकेट की भी डिमांड खूब है। हुड जैकेट को इस बार युवा काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं शादी पार्टी को लेकर पहने जाने वाले गर्म कपड़ों में ब्लेजर व कोड की भी खरीदारी बढ़ी है। सैंकड़ों की संख्या में वैरायटी चल रही है।
बिधूना के फीडर रोड स्थित चंदन जींस कलेक्शन के मालिक चंदन ने बताया कि गर्म कपड़ों को लेकर इस साल नया लुक युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार बफर की जैकेट के साथ हुड की मांग ज्यादा है। गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाए छोटू यादव ने बताया कि जैकेट व स्वेटर के साथ ही मफलर, मोजे समेत अन्य सर्दी से बचाव के कपड़ों की डिमांड अचानक बढ़ी है। रोजाना अच्छी खरीदारी हो रही है। पुराना माल खत्म होने के साथ ही नई की बिक्री तेज है।