उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो दिन से जारी बारिश के बीच अछल्दा कस्बा के सराय बाजार में एक पक्के मकान के कमरे की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि बगल के कमरे में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। घटना को देखते हुए पूरा परिवार दहशत में रहा। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है। मकान मालिक अभिषेक सक्सेना ने बताया कि दो दिन से जारी बारिश के चलते मकान की छत कई जगह से टपक रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा परिवार मकान के सुरक्षित स्थान में रह रहा था। गुुरुवार रात खाना खाने के बाद परिवार सो रहा था। इसी बीच तेज आवाज के साथ दूसरे कमरे की छत ढह गई। आंख खुलने पर जब कमरे में जाकर देखा तो सब कुछ अस्तव्यस्त टूटा पड़ा था। छत के बीच का हिस्सा जमीन पर आ गिरा था। वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मौके का स्थलीय मुआयना करते हुए नुकसान का आकलन किया गया है। रिपोर्ट बनाकर तहसील में भेजी जा रही है।