उत्तर प्रदेश के औरैया के रुरुगंज। क्षेत्र के गांव बलखंडपुर निवासी ग्रामीण रविवार की रात टेसू झेंझी का अनहैया नदी में विसर्जन करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई।युवक के नदी में गिरने की जानकारी पर ग्रामीणों ने उसकी नदी में तलाश शुरू की। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सोमवार सुबह छह बजे युवक का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। बलखण्डपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रताप उर्फ आमोद दोहरे (32) पुत्र लालाराम रविवार को टेसू झेंझी विसर्जन में देर शाम पहुंचा। गांव के लोग धूमधाम से देवराव समीप अनहैया नदी में विसर्जन कर रहे थे। साइकिल से योगेंद्र भी छह किलोमीटर दूर नदी पर पहुंचा। विसर्जन के दौरान अचानक योगेंद्र नदी में गिरकर डूबने लगा। आवाज लगाने पर ग्रामीण दौड़े। साथ गया योगेंद्र का छोटा भाई देवेंद्र भी पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। काफी देर तक ग्रामीण योगेंद्र की तलाश में पानी में गोता लगाते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रातभर गोताखोरों के साथ उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह योगेंद्र का शव पानी में उतराता देखा गया। यह देख परिजन बिलख पड़े। घटना के संबंध में दरोगा मूलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवक नदी में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है।