उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे बेला थाना क्षेत्र के कसहरी निवासी विजयपाल शर्मा (45) परिवार के साथ भांजी की शादी में समायु पहाड़ीपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात गए थे। वहां से शनिवार शाम ऑटो बुक कर परिवार के साथ वह घर लौट रहा था। ऑटो जैसे ही बेला-कानपुर मार्ग स्थित एसबीएस मैरिज होम के नजदीक स्थित नाले की पुलिया के पास पहुंचा तभी झटका लगने पर विजयपाल नीचे जा गिरा। गंभीर रूप से घायल होने पर पत्नी मीरा व बच्चे उसे लेकर एक निजी अस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने बताया कि पति को झपकी आ गई थी, इसी बीच झटका लगने पर वह नीचे जा गिरे। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों का बुरा हाल रहा। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक चार भाई है। वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। भांजी की शादी के लिए कुछ दिन पहले घर आया था। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































