उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे शहरी एवं ग्रामीण सड़के बनने का प्रस्ताव हे लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों के नव निर्माण व नवीनीकरण को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों प्रस्ताव भेजा गया था। अब जाकर इन सड़कों के लिए स्वीकृति मिल सकी है। इनमें पुन: निर्माण योजना के तहत चार मार्गों को नया बनाने की स्वीकृति दी गई है। जिनकी कुल लंबाई 5.875 किलोमीटर है। योजना के तहत सड़कों पर 199.06 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। वहीं, सामान्य मरम्मत से नवीनीकरण योजना के तहत नौ सड़कों के लिए स्वीकृति मिली है। जिनकी लंबाई 48.05 किलोमीटर है। इन सड़कों पर 521.84 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इस तरह कुल 13 सड़कों पर सात करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। शासन से 13 सड़कों के काम को स्वीकृति मिल गई है। इनके लिए टेंडर प्रक्रिया की कवायद शुरू करा दी गई है। बजट मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों पर आवागमन सुगम होगा।