औरैया या आस-पास व पूरे उत्तर प्रदेश मे बेमौसम बारिस से सभी फसलों को नुकसान हुआ साथ ही बर्फबारी भी हुई हे इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ हे जिससे किसान आहत हे इटावा औरैया मे पिछले तीन दिनों में हुई रुक-रुक के बारिश व तेज हवा से करीब 10 फीसदी फसल चौपट हो गई है। तीन दिनों में करीब पांच मिली मीटर बारिश दर्ज की गई गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।सैकड़ों किसान फसल चौपट होने के बाद सिर पर हाथ रखे बैठे हैं। इसमें कई किसानों ने तो कर्ज लेकर खेती की है। कई ऐसे भी हैं, जिनकी फसलों की बुवाई, जुताई सहित मजदूरों का पैसा बाकी है मौसम की मार से बेहाल हो चुका है। धान की फसल में कटाई के दौरान बारिश से नुकसान हुआ था।किसानों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 18008896868 जारी किया गया है। अधिकारी सर्वे कर रहे हे ओर लोगो का बीमा हे तो ठीक नहीं हे तो करवाया जा रहा हे,किसानो को सांत्वना दी जा रही हे