उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना नगर के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को माध्यमिक विद्यालयी भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कुल 12 बालिकाएं व 12 बालक प्रथम स्थान पाकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। जिसमें अधिकांश खिलाड़ी गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के ही रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जिले के सर्वाेदय इंटर कालेज सांफर, नारायन इंटर काॅलेज असजना, नेहरू स्मारक इंटर काॅलेज कैथावा, स्वामी विवेकानंद सहार, श्री किसान विद्यापीठ इंटर काॅलेज दिलीपपुर व श्यामलाल विद्या मंदिर इंटर काॅलेज रूरूखुर्द, नरायण इंटर काॅलेज असजना, सच्चिदानंद इंटर कालेज लहरापुर आदि के बच्चों ने भाग लिया। माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सदस्य होशियार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-19 व अंडर-17 बालक, बालिका वर्ग में आयोजित की गई। बताया कि सीनियर वर्ग के 64 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा नंदनी ने 62 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 59 किलो भार वर्ग में छात्रा राखी सिंह ने 48 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान किया। वहीं सीनियर बालक वर्ग में 81 किलो भार वर्ग में निखिल राठौर 124 किलो वजन उठाकर अव्वल रहे। प्रतियोगिता में कुल 12 बालक व 12 बालिकाएं प्रथम स्थान पर रहीं। बताया कि चयनित खिलाड़ी सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज घाटमपुर में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर शिव प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह कुशवाह, राम औतार ओझा, सूर्यवंश सिंह सेंगर, आशीष कुमार सिंह चौहान, हरी सिंह सेंगर, रंजना सिंह, श्वेता यादव, संदीप सिंह राठौर, मिथलेश त्रिवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे। यह खिलाड़ी हुए चयनित
जूनियर बालिका वर्ग- कशिश मिश्रा, दिशा सिंह, मुस्कान, नयन ज्योति, कंचन, शिवानी व स्वाति
सीनियर बालिका वर्ग- उन्नति शर्मा, डोली, संजना, राखी व नंदनी
जूनियर बालक वर्ग- आदित्य, दिव्यांशु, अमन, शैलेंद्र, कुनाल व लकी सिंह
सीनियर बालक वर्ग- मोवीन अली, अनुज जाटव, अनुज भदौरिया अभय सिंह व निखिल राठौर।