उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे अजीतमल कोतवाली के ग्राम प्रधान समरथ सिंह ने बताया कि सोमवार रात वह पास के गांव पुरवा उदयत में बौद्ध कथा कार्यक्रम में थे। घर पर पत्नी कमला देवी अकेली थी। रात एक बजे के करीब पड़ोसियों ने बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने की जानकारी दी। घर पहुंचने पर पत्नी चारपाई में रस्सी से बंधी पड़ी मिली। पत्नी ने बताया कि छत से आए कुछ नकाबपोश लोगों ने मारपीट करने के बाद उसे बांध दिया और घर पर रखे 50 हजार रूपये, कीमती जेवरात ले गए। घटना के समय प्रधान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बौद्ध कथा में शामिल होने गए थे। लूटपाट की जानकारी पर एसपी ने मौके पर पहुंच छानबीन की। मामले की जांच हो रही हे