उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अछल्दा कस्बे के हरीगंज बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक दुकानदार ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान में अंदर भरा लाखों रुपये का कपड़ा जलकर बर्बाद हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जानकारी करने में लगी हुई है।हरीगंज बाजार में संजय पोरवाल की कपड़े की थोक व फुटकर की दुकान है।
रविवार की रात लगभग 12 बजे उधर से गुजर रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख संजय पोरवाल को सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी इधर संजय पोरवाल ने जैसे ही दुकान का शटर खोला, हवा का साथ मिलते ही आग धधक उठी। यह देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल व बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने रही सही आग को बुझाया। पीड़ित संजय पोरवाल ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग रहा है। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा जल गया है। कितना नुकसान हुआ है अभी उसका आकलन किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसी अनुसार करवाई की जाएगी।