उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के जिंदपुर में तीन दिनों से बिजली न आने पर बुधवार रात बूथ अध्यक्ष स्वयं शट डाउन लेकर पटना नहर पुल के पास तार जोड़ने लगा। लाइन जोड़ने के दौरान अचानक से आई सप्लाई से वह करंट से बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर गया। पास मौजूद साथी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बूथ अध्यक्ष की मौत पर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। जिंदपुर निवासी भुवनेश (30) पुत्र गेंदालाल बूथ संख्या 303 से भाजपा का बूथ अध्यक्ष था। ग्रामीण संजीव, राहुल, रामप्रकाश आदि ने बताया कि बीते तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं आ रही थी। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की गई। इसपर बुधवार रात को भुवनेश अपने साथियों औरैया-बेला मार्ग पर पटना नहर पुल के फाल्ट जोड़ने के लिए गया था। फाल्ट दूर करने से पहले उसने विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर शट डाउन लिया। इसके बाद व लाइन दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़ गया। तार जोड़ने के दौरान अचानक से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इससे करंट लगने से वह झुलस कर पोल से नीचे आ गिरा। पास में मौजूद साथी तत्काल उसे सीएचसी बेला में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पत्नी सलोनी व मां सिया दुलारी का रो-रोकर बुरा हाल है। बूथ अध्यक्ष की मौत की जानकारी पर कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं इस संबंध में उपखंड अधिकारी वैशाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
It’s really a great and useful piece of information. I’m glad that you shared this useful information with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.