उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के ललऊ का पुर्वा गांव निवासी युवक ने दिबियापुर क्षेत्र की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता साथ में नहीं गई, तो युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। साथ ही तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह लगभग छह माह पूर्व सहार क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर गई थी। पास के गांव ललऊ का पुर्वा निवासी विकास उर्फ सार्थक से उसकी मुलाकात हुई। विकास ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया। रास्ते में घेरकर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप लगाया कि डरा धमका कर विकास ने मौसी के घर बुलवाया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर के कारण घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया। सोशल मीडिया पर वारयल किए अश्लील फोटो इसके बाद आरोपी उसे साथ भाग चलने के लिए दबाव डालने लगा। जब पीड़िता ने साथ जाने से इंकार किया तो 17 मई को कुछ वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दिए। फिर 21 मई को भी पीड़िता के कई अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी आरोपी फोन से धमकी दे रहा है कि पीड़िता के ऊपर तेजाब डालकर चेहरा जला देगा। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Blog monetyze