उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर बाईपास पर शनिवार तड़के बिजली विभाग के संविदाकर्मी को ट्राला ट्रक ने रौंद दिया। हादसा के बाद ट्राला मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं, हादसे के बाद बाईपास पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिससे जाम की स्थिति भी बनी। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाया। साथ ही, शव को किनारे कराते हुए जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बनारसीदास निवासी विनोद कुमार (45) बिजली विभाग में कचहरी फीडर में संविदा पर एसएचओ के पद पर कार्यरत था। शनिवार की सुबह वह साइकिल से दूध लेने गया था। दूध लेकर वह दिबियापुर बाईपास से वापस अपने घर जा रहा था। इस बीच नरोत्तमपुर मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्राला ने विनोद की साइकिल में टक्कर मार रौंद दिया। हादसे में ट्राला का पहिया सिर के ऊपर से निकल गया। इसकी वजह से विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग दौड़े, तो चालक ट्राला छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी और थोड़ी ही देर में रोते-बिलखते परिजन भी आ गए। बिजली विभाग के कर्मी भी पहुंचे। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्राला को कब्जे में लिया गया है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I was looking at some of your posts on this site and I conceive
this site is rattling informative! Continue putting up.Expand blog