उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ऐरवाकटरा कोतवाली क्षेत्र के बिधूना-किशनी मार्ग पर गुलालपुर के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती करवाया।यहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया। इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र केशोपुरा निवासी जैनपाल बुधवार सुबह अछल्दा थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी साले पुष्पेंद्र के घर आया था। देर शाम को दोनों बाइक से रघुनाथपुर स्थित जहारबीर बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। देर रात लौटने के दौरान बिधूना-किशनी मार्ग पर गुलालपुर के पास पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी ऐरवाकटरा में भर्ती कराने के साथ घटना की जानकारी परिजनों को दी। डॉक्टरों ने दोनों को सैफई रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि अभी तक घायलों के परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे