उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले के अजीतमल। नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास बुधवार सुबह गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में सभी को राहगीरों ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती करवाया है।इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के नवली निवासी सत्यवीर सिंह (35) बुधवार सुबह पत्नी सुनीता (30) व बेटे मयंक बाबू (7) प्रशांत (8) के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। उनके नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक बेकाबू होकर सड़क पर जा गिरी और हादसे में चारों बुरी तरह घायल हो गए।मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सभी को सीएचसी अजीतमल में भर्ती करवाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही हे