उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे लू के थपेड़ों और गर्मी से बुरा हाल होने लगा है। शनिवार को सुबह कुछ स्थानों पर बदली जरूर रही। लेकिन गर्म हवाएं चलने और तपिश होने के कारण अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तपिश कई दिन तक बढ़ने की बात कही जा रही है। वहीं चिकित्सक गर्मी से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और सिर को ढककर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। गर्मी का सितम लगातार बढ़ रहा है। तेज धूप और गर्म हवा से लोगों को बुरा हाल है। तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। गर्मी के कारण दोपहर में नगर के गली मोहल्ले सूने हो रहे हैं। मुख्य रास्तों और बाजारों में लोगों की आवाजाही कम हो रही है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में तेज बुखार और डायरिया होने की आशंका बढ़ जाती है। पानी की कमी को लेकर उल्टियां, दस्त व लू के मरीज अस्पतालों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। रविवार को यह तापमान बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।