उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले मे अतीक-अशरफ हत्याकांड के शूटर अरुण मौर्य की कुंडली खंगालने के लिए प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार देर पानीपत में शाम उसके दादा मथुरा प्रसाद से संपर्क साधा। उन्होंने अरुण मौर्य की हर छोटी से छोटी गतिविधि के बारे में जाना और अपराध की दुनिया में कदम रखने का कारण पूछा। पुलिस अधिकारी और मथुरा प्रसाद के बीच करीब पांच मिनट तक फोन पर बात चली। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने करीब 15 सवाल पूछे।दादा मथुरा प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रयागराज पुलिस का उनके फोन पर कॉल आया था। पुलिस ने उनसे पोते अरुण मौर्य के बारे में पूछताछ की।शूटर अरुण मौर्य पर पानीपत में अवैध हथियार और गवाहों के साथ मारपीट करने के दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों जुवेनाइल कोर्ट में चल रहे हैं। अब अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में उसे बालिग की सजा मिलेगी।परिजनों के अनुसार नौ अप्रैल को अरुण ने पानीपत में अपने चाचा का घर छोड़ दिया था अतीक-अशरफ हत्या के मामले की जांच की जा रही हे पुलिस छानबीन कर रही हे