आजकल राजनीति में प्रमाण पत्र बांटे जाने का चलन बढ़ने लगा है, इसी क्रम में कोई कहता है की तुम देश भक्त नहीं हो, हमें देश भक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, और लालू जी तो मोदी जी को हिन्दू नहीं मानते ऐसा प्रमाणपत्र ही दे दिए है, वैसे तो रैली पुनरिया में चल रहा है लेकिन भागलपुर में इसकी चर्चा जोरो पर है।
बिहार का राजनीती में भागलपुर के बहुत इम्पार्टेंट रोले रहा है सुरु से ही, यहाँ से जीता हुआ सांसद विधायक बहुते प्रभावशाली रहा है, वर्तमान में यहाँ के संसद सदस्य अजित शर्मा है