उत्तर प्रदेश के कानपुर में परमट के आनंदेश्वर मंदिर में अब उन्हीं शिव भक्तों को प्रवेश मिलेगा, जो मंदिर की गरिमा और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए मर्यादित कपड़े पहनकर आएंगे। मिनी स्कर्ट जैसी अन्य वेस्टर्न ड्रेस को पहनकर आने वाली लड़कियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाबा आनंदेश्वर मंदिर के महंत इच्छागिरी महाराज ने बताया कि महादेव का प्राचीन मंदिर देशभर में भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां पर महिला और पुरुष भक्तों को मर्यादित कपड़े पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। अमार्यादित कपड़ों पर रोक के प्रस्ताव को अखाड़े को भेजा जाएगा। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े से अनुमति मिलने के बाद रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सावन से व्यवस्था लागू करने की योजना है। साथ ही, मंदिर परिसर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को मिला समर्थन श्री बाबा आनंदेश्वर मंदिर मठ की योजना को लोगों का समर्थन मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भक्त अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने से रोक पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह पहल बिल्कुल सही है। अगर कोई छोटे कपड़े पहनता है, तो वह मंदिर के बाहर रहकर दर्शन कर सकता है। कई राज्यों के मंदिरों में लागू है ड्रेस कोड बता दें कि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। इसी तर्ज पर आनंदेश्वर मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू करने की पहल की गई है। इसके साथ ही पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट या छोटे कपड़े पहनकार आने वाले एंट्री पर बैन लगा दी जाएगी।
Real wonderful info can be found on blog.Blog monry