उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरने को 51 दिन हो गए हैं। उसके बाद भी धरना जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि मध्य गंगा नहर विभाग ने पहले भूमि अधिग्रहण कर ली, मगर आज तक मुआवजा नहीं दिया। अब जमीन का रेट कई गुना बढ़ चुका है। इसलिए वे पुराने रेट पर सरकार को जमीन क्यों देंगे। उन्हें सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा मिलना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक चार गुना मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक धरना खत्म नहीं होगा। किसी भी कीमत पर जमीन खाली नहीं करेंगे। 51 दिनों से भूमि के सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा की मांग को लेकर गांव कूबी, रामपुर घना, मोहनपुर, घंसूरपुर के ग्रामीण सोमवार को भी धरने पर बैठ रहे।