उत्तर प्रदेश के तिलोई (अमेठी)। मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक किशोरी के गांव का तो दूसरा अज्ञात है। किशोरी के पिता की तहरीर के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।किशोरी के पिता के अनुसार, बुधवार की रात करीब 12 बजे गांव के ही रहने वाले वारिस ने उसकी 14 वर्षीय पुत्री को फोन कर किसी काम से बाहर बुलाया। घर से बाहर निकलते युवक ने उसे बाइक पर बैठने को कहा। किशोरी ने बाइक पर मना किया तो युवक के साथ मौजूद दूसरे युवक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और उसे बाइक पर लादकर सूनसान स्थान पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।सामूहिक दुष्कर्म के बाद दोनों युवक बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। होश आने पर किसी तरह घर पहुंची और आपबीती परिजनों से बताई। उसकी हालत देखकर पिता पहले पुत्री को लेकर आरोपी के घर गए लेकिन आरोपी व उसका पिता नहीं मिले। इसके बाद वह पुत्री को लेकर थाने पहुंचा और एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर नाबालिग को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे