उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले मे डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा एवं भीमनगरी के अवसर पर 14 से 18 अप्रैल तक सड़क यातायात में परिवर्तन किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुणचंद ने बताया कि आयोजन की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकालेंगे। यह रहेगी व्यवस्था
– 14 अप्रैल को रात्रि 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी
– 15 व 16 अप्रैल को नो एंट्री रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक खुलेगी
– पंचशील काॅलोनी दौरेठा में भीमनगरी महोत्सव के कारण पथौली नहर चौराहा से शाहगंज एवं बोदला की ओर एवं बिचपुरी फाटक से बोदला की ओर भारी वाहनों का प्रवेश 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे से 18 अप्रैल की रात 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
– ग्वालियर और रोहता से नगला पदमा की ओर भारी वाहन 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे से 17 अप्रैल की रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। बिजलीघर चौराहे से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं आएगा। वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से गुजारे जाएंगे। वहीं रामबाग चौराहे से यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली कट के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
नेशनल हाईवे पर वाहनों के चलने पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी। आगरा और मथुरा के बीच यातायात सुचारू रहेगा।
– फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होते हुए जाएंगे।
– अलीगढ़ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन खंदौली में मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होते हुए एनएच पर आएंगे।
– जलेसर एटा की तरफ से आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खंदौली होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।
– रामबाग से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन, तीन पहिया और चार पहिया, हल्के वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए या एत्मादपुर से मुड़ी होते हुए जा सकेंगे।
– रामबाग चौराहे से यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली कट के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
– शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया की ओर वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों को कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए गुजारा जाएगा।
– फतेहाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
– शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा मार्ग होते हुए तोरा पुलिस चौकी के पास निकलेंगे।
– एनएच पर चलने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी।