लखनऊ समाचार उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश के युवा तरक्की का रहे हे लड़के लड़कियां हर क्षेत्र मे आगे हे हमारा देश विकासशील देश हे उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम कल उसके आज में दिखाई दे रहा है। हमारा राज्य किस तरह से विकास के रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रहा है, इसका सम्पूर्ण खाका खींचा जा रहा है आज से शुरू हो रहे अमर उजाला संवाद में। होटल सेंट्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। वहीं समृद्ध उत्तर प्रदेश में संभावनाओं और अवसरों की बात करेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक।
आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों की नामी हस्तियां शामिल होंगी राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण तक उद्घाटन सत्र में आध्यात्मिक वक्ता आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज और राज्य सभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहेंगे। वे राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण तक पर बात करेंगे। कारोबार में शिखर पर पहुंचने की बात पहले दिन के संवाद में केंट ग्रुप के सीएमडी महेश गुप्ता शामिल होंगे। साथ ही एलवाइस म्युचअल फंड की एमडी व सीईओ राधिका गुप्ता, लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन कारोबार में शिखर पर पहुंचने की बात बताएंगे। इसी के बाद पीडब्ल्यूसी इंडिया के एसोसिएट एडिटर मो. आसिफ इकबाल हिम्मत न हारने के लिए, क्या जरूरी है, इसे साझा करेंगे
लखनऊवासियों के साथ। युवाओं के विकास और देश के सम्मान की बात बात जब भी उत्तर प्रदेश की होगी तो उसमें युवाओं का विकास सर्वप्रमुख है। ऐसे में कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी युवाओं के विकास पर संवाद के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) राजेन्द्र रामराव निंभोरकर देश के सम्मान से जुड़े पहलुओं पर बात करेंगे।