औरैया कोतवाली मे होली आज ही जलायी जाएगी शहर के अंदर ऐसे भी कई स्थान हैं, जहां लकडिय़ों का ढेर सड़क के पास रख दिया गया है। बिजली के तारों का ध्यान नहीं रखा गया है। आग तेज लगने पर दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर सड़कों को भी नुकसान पहुंचता है। पीडब्लूडी के अवर अभियंता अमित शुक्ला का कहना है कि सीधे सड़क पर होलिका दहन की वजह से सड़क पर प्रयुक्त कोलतार जल जाता है 138 स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।ऐसा नहीं कि कोई जानबूझकर सड़क को क्षति पहुंचाने के लिए होलिका दहन करता है होलिका दहन से पहले ईंट का चबूतरा व बालू डाल दें होलिका जलाने के दौरान आग से सड़क को नुकसान नहीं पहुंचेगा। रेत व ईंट न मिलने की स्थिति में टिन की चादर भी बिछवा सकते हैं औरैया मे जनता ने अच्छा मुद्दा उठाया हे लेकिन ऐसा होता कहाँ हे इतना लोग ध्यान कहाँ रखते हे