उत्तराखंड की अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम के दौरे को लेकर सरकारी अमला तैयारियों में जुट गया है। सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। इस कारण रूट डायवर्जन भी हो रहा है। रविवार को जागेश्वर जाने के लिए लोगों को 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण हो रहा है और इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए आरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य चल रहा है। रविवार को भी काम जारी रहेगा।
एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि पर्यटकों और लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए रविवार को रूट डायवर्ट किया गया है। लोग पनुवानौला तिराहे से शौकियाथल-कोटेश्वर निर्माणाधीन मोटर मार्ग से जागेश्वर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि नियमित मार्ग पर बड़े छोटे सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे साफ सफाई, रंग रोगन कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फ्लीट रूट का निरीक्षण किया।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पालन तत्परता से सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।