अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे जरूरी काम से जिला मुख्यालय पहुंचे सल्ट क्षेत्र के लोगों की रोडवेज बस सेवा संचालित न होने से तीसरे दिन घर वापसी हो रही है। ऐसा इसलिए कि लोग किसी तरह तीन वाहन बदलकर पहले दिन देर शाम 160 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। सुबह नौ बजे बाद कोई भी टैक्सी और केमू का संचालन न होने से उनके लिए काम निपटाने के बाद जिला मुख्यालय के होटल में ठहरना मजबूरी है।
तीसरे दिन किसी तरह टैक्सी और केमू के भरोसे देर रात तक उनकी घर वापसी हो रही है।सल्ट क्षेत्र से जिला मुख्यालय के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा संचालन की सालों से मांग कर रहे हैं, लेकिन नतीजा अब तक शून्य है। बस संचालन होने से हमारी समस्या काफी हद तक कम हो जाती। पर्यटन की दृष्टि से भी रोडवेज की सीधी बस संचालित करना फायदेमंद होगा, लेकिन इसके लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। परिवहन निगम को बस सेवा संचालित करनी चाहिए। where is almora