अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे चोरो ने एक स्कूल को निशाना बनाया स्कूल का गेट का ताला तोड़कर सिलेन्डर व कम्प्युटर सिस्टम ओर बाकी का सामान भी चुरा ले गए बुधवार की सुबह प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का कुंडा कटा देख उनके होश उड़ गए। वह कार्यालय के भीतर पहुंचे तो वहां रखा कंप्यूटर सेट, सिलिंडर गायब था। प्रधानाध्यापक राम सिंह के मुताबिक कार्यालय की अल्मारी भी खुली थी।
जिसमें रखे सामान, दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी क्षेत्र में इससे पहले भी सात घरों, दो दुकानों और तीन विद्यालयों सहित 12 चोरियां हुई हैं। राजस्व पुलिस अब तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। इधर, राजस्व निरीक्षक रजत यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर केस दर्ज कर लिया गया है हर जगह चोरो का यही हाल हे ये सब बेरोजगारी के कारण ये सब हो रहा हे where is almora