अल्मोड़ा समाचार उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए लोग तैयारियों में जुटे हैं। अल्मोड़ा के टैक्सी संचालकों से लोग फोन कर अयोध्या की बुकिंग के सवाल पूछ रहे हैं हालांकि अभी कोई बुकिंग का आंकड़ा नहीं मिला है। विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेवा प्रमुख मंगल सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले से भी कार्यकर्ता 18 जनवरी को अयोध्या रवाना होंगे। संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को अयोध्या ले जाने के लिए ट्रेन में बुकिंग की गई। टैक्सी यूनियन के कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जोशी ने बताया कि लोग अयोध्या जाने के लिए बुकिंग की जानकारी ले रहे हैं। अभी बुकिंग नहीं आई है। इधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए फिलहाल कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है