उत्तराखंड के अल्मोड़ा। जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर गुजरने के बाद भी कुछ सड़कों पर काम की जरूरत है। नगर के प्रमुख एनटीडी मार्ग में संवाद न्यूज एजेंसी की ओर से की गई पड़ताल में सड़क के पांच किमी हिस्से में 40 से अधिक गढ्ढे पाए गए। हालांकि लोक निर्माण विभाग का दावा है कि जिले में सड़कों को शत प्रतिशत गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य हासिल कर दिया गया है।शुक्रवार को संवाद न्यूज एजेंसी ने सड़क की पड़ताल की। टीम ने नगर के बीचोबीच एनटीडी मोटर मार्ग पहुंचकर स्थिति को परखा।
इस सड़क के पांच किमी दायरे में 40 से अधिक गड्ढे लोनिवि के दावों की पोल खोल रहे हैं। माल रोड में जिला अस्पताल के ठीक सामने बना गड्ढा भी हादसे का कारण बन सकता है। इधर, जैंती-भनोली मोटर मार्ग जाख, बिरखम, थामखोली के पास भी सड़कों पर गड्ढे हैं। वहीं, दन्योली-चौकुना मोटर मार्ग की सुधार की भी आवश्यकता है।रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी रानीखेत में भी सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है। जरूरी बाजार मोटर मार्ग की हालत बेहद खराब है। गड्ढों से पटी इस सड़क पर यात्री खतरे के बीच सफर कर रहे हैं जबकि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दम भरा जा रहा है।