उत्तराखंड के अल्मोड़ा देघाट के नगरकोटिया में आयोजित रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगने, मेघनाद, कुंभकर्ण वध के प्रसंगों का मंचन किया गया। ललित सिंह रावत ने राम, चंदन सिंह नेगी ने सीता, नीरज रावत ने लक्ष्मण, हरी दत्त बलोदी ने रावण, विरेंद्र सिंह बंगारी ने अंगद की भूमिका निभाई। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, प्रबंधक यश नेगी, प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी, प्रकाश सिंह नेगी, नरेश रावत आदि मौजूद रहे।