उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे इंडेन गैस उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी पाने के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। एक माह पूर्व शुरू हुई इस व्यवस्था में लोगों की दिलचस्पी का आलम यह है कि अब तक सिर्फ 167 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। भौगोलिक रूप से दुर्गम जिले में उपभोक्ताओं को 27 रुपये सब्सिडी पाने के लिए 50 से 80 किमी का सफर कर किराये में 200 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ेगा। अल्मोड़ा जिले में इंडेन गैस के 21000 उपभोक्ता हैं। रसोई गैस के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लिए अब बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा।
प्रमाणीकरण के बाद भी उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की धनराशि भेजी जाएगी। यह व्यवस्था लागू हुए एक महीने का समय पूरा होने के बाद भी उपभोक्ता बायोमेट्रिक प्रमाण देने से मुंह मोड़ रहे हैं। अल्मोड़ा गैस एजेंसी से जुड़े 21000 उपभोक्ताओं के सापेक्ष सिर्फ 167 ने ही सब्सिडी पाने में दिलचस्पी दिखाते हुए बायोमेट्रिक प्रमाण दिया है। कपड़खान, कठपुड़िया, गोविंदपुर, हवालबाग, काकड़ीघाट सहित अन्य हिस्सों से एजेंसी कार्यालय पहुंचने के लिए उपभोक्ताओं को 40 से 80 किमी का सफर और 200 रुपये से अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। जिले की कई अन्य एजेंसियों में भी यही हाल हैं लोग परेशान हे