उत्तराखंड के अल्मोड़ा। राममंदिर खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में गधोली वारियर्स की टीम ने स्टार इलेवन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को प्रतियोगिता का मैच गधोली वारियर्स और स्टार इलेवन के बीच खेला गया। गधोली वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 79 रन बनाए। जवाब में स्टार इलेवन 69 रन बना सकी और गधोली वारियर्स ने 11 रन से मैच जीत लिया। मयंक मेहरा ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। वहां मनीष मेहरा, मनीष कनवाल, मयंक मेहरा, सुरेश मेहरा, सुनील मेहरा आदि मौजूद रहे।