अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अल्मोड़ा डिपो में चालकों के खाली पदों के चलते बस रूट पर नहीं जा रही हैं। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान तो यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को डिपो की 10 सेवाओं में से चार सेवाओं का संचालन ठप रहा।
शनिवार को अल्मोड़ा-देहरादून, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर रूटों पर बस सेवा का संचालन स्थगित रहा। यात्रियों का कहना है कि आए दिन सेवाएं स्थगित हो रही है। जिससे दिक्कतें हो रही है। इधर, डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि खाली पदों के बारे में निगम मुख्यालय को अवगत कराया गया है। व्यवस्था में शीघ्र सुधार होगा।