उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में देवदार जंगल से घिरे जागेश्वर धाम में इन दिनों न्यूनतम तापमान माइनस नौ डिग्री तक भी पहुंच रहा है। तापमान गिरने से आरतोला-जागेश्वर सड़क पर पाला जमने लगा है, जो खतरे का सबब बन रहा है। शनिवार को आरतोला के पास ढलान वाली सड़क पर यूपी से आ रहे श्रद्धालुओं की एक कार यूपी 26 एसी 5834 पाले में रपटकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से टकरा गई।
किसी तरह इसमें सवार यूपी के पीलीभीत, मुजफ्फर नगर निवासी पांच श्रद्धालु पार्थ जोशी, आर्यन त्यागी, यश त्यागी, शिवेंद्र दुबे, दर्श कुशवाहा सुरक्षित बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के बाद सभी अपने घर रवाना हुए। आरतोला चौकी प्रभारी एसआई बलवीर सिंह ने कहा कि सभी को हल्की चोट आईं हैं। अल्मोड़ा। ठंड और पाले के लिहाज से आरतोला से जागेश्वर तक सड़क पुलिस चौकी के ऊपर से नीचे पुल तक खतरनाक है। हर साल जाड़ों में पाला गिरने के कारण इस सड़क पर दर्जनों हादसे होते हैं।
कई गाड़ियां पुल से नीचे गधेरे में भी समा जाती हैं। यहां पाला गिरने से दुर्घटनाएं शुरू हो गई हैं और सुरक्षा के इंतजाम गायब हैं। जागेश्वर धाम जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की कार आरतोला के पास पाले में रपट गई। हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं। जागेश्वर धाम के आसपास तापमान माइनस में पहुंचने से सड़क पर पाला जमने लगा है, इससे खतरा बढ़ गया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे