अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बियरशिबा स्कूल में क्रिसमस डे से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में क्रिसमस कैरल प्रस्तुत किया। इस मौके पर वाइट गिफ्ट विषय पर एबीगेल ने, क्रिसमस ट्री प्रतीक पर मोनाल ने, सेंट निकोलस पर अदिति सिंह ने और प्रभु यीशु के आगमन व फेरल पर जॉनाथन जोजफ ने जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने मरियम यूसुफ, फरिश्ते, चरवाहे, राजा, पाइस मेन का अभिनय कर मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज़ बनकर उपहार वितरित किए। प्रधानाचार्य नीमा थापा, समन्वयक दीपिका विल्सन, मीना ट्रेसी ने विद्यार्थियों के साथ लेप्रोसी मिशन जाकर क्रिसमस केक काटा। यहां प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक तलवार, अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार, निरूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।