उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी उत्तर प्रदेश के संयोजक जफरयाब जिलानी के निधन पर लोगों ने दुख जताया है। वह एएमयू से विधि की पढ़ाई कर चुके हैं। उनका एएमयू से गहरा नाता था। अपने जीवनकाल में कई बार वह अलीगढ़ आए।जफरयाब के बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी उत्तर प्रदेश के संयोजक होने के नाते उनसे शहर के लोगों से गहरा रिश्ता था। जफरयाब जिलानी के निधन पर मोहल्ला काजीपाड़ा में मौलाना नौशाद अहमद आवास पर बाबर इलियास की अध्यक्षता में शोकसभा हुई, जिसमें उनकी मगफिरत की दुआ की गई।अलीगढ़ यूनिट के संयोजक मुजफ्फर सईद, प्रवक्ता एसएम कयाम, उपाध्यक्ष सलीम मुख्तार, आरिफ सैफी, डॉ. असलम चौहान, इंजी. खालिद, छोटा कयाम, मोहम्मद यासीन गांधी, असद उल्लाह आदि मौजूद रहे