उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में गांव व् गलियों में गंदे भरे पानी को लेकर बाशिंदो ने अधिकारियो के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है लोगो का कहना है कि नालियों व् रोड,गलियों में भरे पानी से आना जाना मुश्किल है बिजौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत आलमपुर फतेहपुर में सड़कों पर भरे गंदे पानी से परेशान लोगों ने प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया ग्रामीण साहिबान खान रहवाासी का आरोप है कि नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। इससे नालियां चोक हैं। सड़कों में गंदा पानी भरा है। गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा फैल रहा है। गंदे पानी की बदबू से लोग परेशान हैं। घरों के सामने गंदा पानी भरा है। प्रधान और पंचायत सचिव से कई बार मौखिक शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया गया। दोपहिया और चार पहिया वाहनों के निकलते समय लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में विजय सिंह, प्रमोद कुमार, मेघ सिंह, जाहिद खान, मोबीन खान, शौकत खान, बंटी, सोहिल, सितारा बेगम, मुबीना बेगम, अकीला, सावित्री देवी शामिल रहे। वहीं ग्राम प्रधान हप्पू सिंह का कहना है कि लोगों ने अपने-अपने घर के सामने मिट्टी डालकर नाली बंद कर ली है, जिसकी वजह से जलभराव रहता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू की जाये जिससे लोगो को गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके