उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले मे कोतवाली अतरौली क्षेत्र में शनिवार को रामघाट रोड स्थित बियर फैक्टरी के पास दोपहर के वक्त दो बाइकों की भिड़ंत में आठ माह के एक मासूम की मौत हो गई। हादसे में मासूम के फूफा और नाना भी घायल हो गए। इन्हें पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलंदशहर के कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी उदयवीर शनिवार को पत्नी राखी आठ माह के बच्चे पुनीत के साथ अतरौली क्षेत्र के गांव राजमार्गपुर स्थित ससुराल आए थे। यहां से रिश्ते की सास के यहां घूमने के लिए गांव पंजीपुर आ रहे थे। उदयवीर की बाइक पर पत्नी राखी और सास सीमा देवी सवार थीं। इनसे आगे दूसरी बाइक पर उदयवीर के बहनोई हरीश और नाना संतोष सवार थे। जैसे ही बाइक रामघाट रोड पर पहुंची। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने एक कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में पुनीत गोद से उछलकर जमीन पर गिर गया। हरीश और संतोष भी गिरने से घायल हो गए। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मासूम पुनीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे