उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में राज्य निर्वाचन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन की ओर से निकाय निर्वाचन को लेकर उड़न दस्ता टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने, नगद धनराशि के वितरण, शराब का वितरण, कोई संदेहास्पद वस्तु व शास्त्रों इत्यादि की आवाजाही की रोकथाम करेंगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मजिस्ट्रेट के साथ तीन-तीन सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। उड़नदस्ता टीमें वाहनों व व्यक्तियों की जांच करेंगी। जांच के दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। सीडी तैयार कर उसकी एक प्रति संबंधित व्यक्ति को और एक प्रति जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराई जाएगी।यह टीमें अपने क्षेत्र में लाए जाने वाली नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्रों इत्यादि की निगरानी रखेंगी। निगरानी दलों की लोकेशन समय-समय पर बदली जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक नकदी पाई जाती है और उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो वह जब्त की जाएगी।यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख रुपये से अधिक नकदी पाई जाती है तो कानूनी कार्यवाही होगी